निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर महात्मा हंस राज डी ए वी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के स्टाफ द्वारा शबील और लंगर लगाया गया I जिसका शुभारम्भ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. श्रीमती वीना विल्लियम्स और वार्ड न.78 के कौंसलर श्री जगदीश राम द्वारा किया गया I इस अवसर पर हरीश कुमार, गुरदेव चंद, सुरिंदर कुमार, दूध नाथ, रवि कुमार , राम प्रकाश , किरना रानी, उदय भान, शिव कुमार , विजय कुमार, कस्तूरी लाल , महेश कुमार , दीपक , संजीव कुमार और बाबू लाल उपस्थित थे I